यदि आप Gmail password या Gmail Account या username भूल गये हैं तो Gmail Account को रिकवर करने के लिए आप इन steps को follow करें।
यदि आप Password भूल गये हो
आप सबसे पहले इस लिंक https://accounts.google.com/signin/recovery पर जाए।
वहाँ नीचे दिया गया form खुलेगा

form में अपना email या फोन नम्बर भरे जो Gmail Account से जुड़ा हुआ हो और Next को क्लिक करे तब नीचे दिया गया form खुलेगा।

आपको इस में last password भरना है जो कि आप को याद हो,
आप को इसे खाली नहीं छोड़ना है,
आपको पासवर्ड के बारे में कुछ भी याद है तो उसे भरे चाहे जबाब के दो-तीन characters ही याद हो,
या पासवर्ड से मिलता शब्द guess करे और डालें ।
फिर Nextबटन को क्लिक करे वहाँ नीचे दिया गया form खुलेगा,

आपको इस form में अपना फोन नम्बर डालना जो कि आपके से Gmail Account से जुड़ा हुआ हो, उस नम्बर पर आपको वेरिफिकेशन कोड आएगा।
अगर आप send बटन पर क्लिक करते है नीचे वाला दिखाया गया form खुलेगा ,
इसमें आपको वेरिफिकेशन कोड डालना है और Next बटन दबाना है।

लेकिन अगर आप I don,t have my phone पर क्लिक करते है तो नीचे दिखाया गया form खुलेगा।

इस form में आपको ईमेल address लिखना है जो Gmail से जुड़ा हुआ है,
फिर send बटन पर क्लिक करना आपका वेरिफिवेशन कोड आपके email address पर आ जाएगा,
और फिर अगले form में आपको वेरिफिकेशन कोड डालना है ,कोड को email से नोट कर ले।
फोन या ईमेल से वेरिफिकेशन के बाद आपके पास पासवर्ड रिसेट करनेका form आएगा जो नीचे दिया गया है।

आप को नया पासवर्ड रिसेट करना और Next पर क्लिक करना है फिर आप Gmail account में Login हो जाएगे।
लेकिन आप के पास ना फोन है ना Gmail से जुड़ा ईमेल address या आप फोन और
ईमेल वेरिफिकेशन के दौरान Take another way पर क्लिक करते हैं ,
तो आपको दो-तीन सवालो के जबाब देने पड़ते है
आप को सवालो को skip नहीं करना आपको जबाब के बारे में कुछ भी याद है,
तो उसे भरे चाहे जबाब के दो-तीन characters ही याद हो या जबाब से मिलता शब्द guess करे और डालें ।
अन्त में वह आपसे नया ईमेल डालने को कहेगा आप अपना नया ईमेले डाल दे जो नीचे दिया जैसा form होगा।

उस ईमेल में दो-तीन घंटे में पासवर्ड रिसेट करने का मेल जाएगा यदि google को लगता है कि Gmail account असल में वह आपका ही है।
यदि Gmail Account भूल गये हो
यदि Gmail account या username भूल गये इसका मतलब है कि आप ने आपना फोन खो दिया है,
क्योंकि अगर आपके पास Gmail से जुड़ा फोन नम्बर है तो आप उसी से लाॅन इन कर सकते है ।
इस स्थिति में आपको Gmail से जुड़ा हुआ ईमेल याद होना चाहिए ।
सबसे पहले ऊपर दिये गए लिंक पाना है और forgot email पर क्लिक करना फिर नीचे दिया गया form आएगा

इस में आपको अपना ईमेल डालना है जो आपके Gmail account से जुड़ा हुआ हो फिर पर Next क्लिक करना हैफिर नीचे दिया form गया आएगा

इसमें आपको अपना नाम भरना है Next क्लिक करना हैफिर नीचे दिया form गया आएगा

इसमें में बताया कि Google आपके द्धारा दिये गए ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा, आपको Send बटन पर क्लिक करना और उसके बाद नीचे दिया गया form आएगा

इस में आपको वेरिफिकेशन कोड भरना है जो Google ने आपको भेजा है उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है फिर नीचे दिया page गया आएगा

इसमें आपको अपने Gmail Account पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही पासवर्ड वाला form आ जाएगा। आपको पासवर्ड भरना है और पर Next क्लिक करना । ऐसा करते ही आपका Gmail account खुल जाएगा।
यदि Password और Username दोनों भूल गये हैं
यदि Password और Gmail account या Username दोनों भूल गये हैं,
तो ऊपर दिये steps से पहले Gmail Account रिकवर करे password फिर रिवकर करे
नोटः
आप जिस PC या Mobile से और जिस स्थान से में Gmail में लाॅगइन करते थे वही से रिकवरी करें ।
Google को यह निश्चित करने में आसानी होगी कि Gmail Account आप का ही है।
Google इन steps को बदल सकता है ।
वह Mobile Verification के पहले Email Verification दे सकता है।
या फिर Mobile Verification में दो option दे text और call
अगर Password रिकवर नहीं होता है तो ऊपर दिए गये steps को दोहराए और और कुछ और characters डाल कर कोशिश करते रहे।